Rohit Sharma ODI Hundred: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे की सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 304 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने ना केवल फॉर्म में वापसी की बल्कि शतक भी जड़ दिया।
रोहित के वनडे करियर का यह 32वां शतक है। हिटमैन ने 76 गेंदों में 134 के स्ट्राइक रेट से शतक पूरा किया। इस पारी में उनके बल्ले से 9 दमदार चौके और 7 ताकतवर छक्के देखने को मिले। वह 90 गेंदों में 119 रन बनाकर आउट हुए। इस जबरदस्त शतक के दम पर रोहित शर्मा कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
शतक जड़ रोहित शर्मा ने बनाए 4 बड़े रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ दिया है। वनडे के इतिहास में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 267 मैचों के 269 पारियों मे 32 शतक पूरा किया। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में नंबर वन पर विराट कोहली 50 शतक के साथ विराजमान हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक लगाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक-
विराट कोहली- 50
सचिन तेंदुलकर- 49
रोहित शर्मा- 32
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 493 मैचों में 49वां शतक लगाया। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों में रोहित ने स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 48-48 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं।
ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 30वां शतक अपने नाम किया। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले रोहित दूसरे ओपनर हैं। 45 शतकों के साथ इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। 28 शतक लगाने वाले सनथ जयसूर्या तीसरे नंबर पर हैं। बतौर ओपनर सबसे ज्यादा वनडे शतक-
सचिन तेंदुलकर- 45
रोहित शर्मा- 30
सनथ जयसूर्या- 28
रोहित शर्मा ने 76 गेंदों में शतक पूरा कर अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है। इसके पहले साल 2023 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में केवल 63 बॉल में हंड्रेड लगाया था। रोहित के सबसे तेज वनडे शतक-
63 गेंद vs अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
76 गेंद vs इंग्लैंड, कटक 2025
82 गेंद vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018