भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। साथ ही वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
रोहित के पास सचिन से आगे निकलने का मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को जब दूसरा वनडे मैच शुरू होगा तब रोहित शर्मा की नजरें फॉर्म में वापस लौटने पर होगी। फिलहाल उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से नाकाम होने के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध नागपुर वनडे में भी उनका बल्ला नहीं चला। उस मैच में वह केवल दो रन बना पाए थे।
अगर रोहित शर्मा कटक में होने वाले दूसरे मैच में लय में लौटते हैं, तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। बता दें कि रोहित हिटमैन ने बतौर ओपनर अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 15285 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 79 अर्धशतक लगाए। वह सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं। रोहित से ऊपर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं, जिन्होंने ओपनर के तौर पर 15335 रन बनाए।
अब अगर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं, तो वह सचिन को पीछे छोड़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन जाएंगे। इस मामले में सबसे ऊपर वीरेंद्र सहवाग विराजमान हैं। सहवाग के बल्ले से बतौर ओपनर 321 मैचों में 15758 रन निकले हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर
वीरेंद्र सहवाग- 15758
सचिन तेंदुलकर- 15335
रोहित शर्मा- 15285
सुनील गावस्कर- 12258
शिखर धवन- 10867