इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। बता दें कि नागपुर में मिली 4 विकेट की जीत के भारत मौजूदा सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की नजर वनडे इतिहास के बड़े रिकॉर्ड पर होगी। जिसमें वह पाकिस्तान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ सकते हैं।
वनडे में 200 विकेट से 4 शिकार दूर शमी
मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में 102 मैचों में 23.75 की औसत से 196 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। एक मैच में शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 हैं। ये आंकड़े उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किए थे। मोहम्मद शमी को वनडे करियर में 200 विकेट पूरे करने के लिए केवल 4 विकेट की जरूरत है।
कटक में 4 विकेट लेकर अगर शमी 200 विकेट आंकड़ा छूते हैं, तो वह भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन जाएंगे। जबकि वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें तेज गेंदबाज होंगे। वनडे में सबसे ज्यादा 334 विकेट अनिल कुंबले के नाम पर हैं।
शमी के पास सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ने का मौका
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम पर है। स्टार्क ने 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। जबकि पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने इसी काम को 104 मैचों में किया था। उधर मोहम्मद शमी ने 102 वनडे में 196 विकेट लिए हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शमी चार विकेट लेते हैं, तो वह 103 वनडे में 200 विकेट पूरे करेंगे।
तब सकलैन मुश्ताक को पछाड़कर मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। साथ ही वह ऐसा करने वाले भारत के नंबर वन गेंदबाज होंगे।