IND vs ENG 2nd ODI: भारत की प्लेइंग XI में 2 बदलाव, वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू, कोहली की एंट्री

Manoj Kumar

February 9, 2025

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे के लिए जोस बटलर ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहल बैटिंग चुनी है। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज भी जीतना चाहेगी। वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं। इंग्लैंड को सीरीज में जीवित रहने के लिए दूसरे वनडे में भारत को किसी भी कीमत पर मात देनी होगी।

विराट कोहली की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली पूरी तरह से फिट नहीं थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। अब वह पूरी तरफ से फिट हैं और कटक में उतरने के लिए एकदम तैयार हैं। मैच के एक दिन पहले उन्होंने नेट्स में जमकर भी अभ्यास भी किया। कोहली की वापसी के बाद को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर होना पड़ा है।

इसके अलावा मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू कर लिया है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उनको डेब्यू कैप थमाई। बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में वरुण ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बेहद परेशान किया था। उन्होंने सीरीज में 14 विकेट झटके थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने वरुण को वनडे स्क्वाड में शामिल किया था। वरुण को कुलदीप की जगह मौका मिला है।

भारत की प्लेइंग XI में 2 बदलाव

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड की प्लेइंग XI पर एक नजर

दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग ग्यारह में तीन बदलाव किए हैं। मार्क वुड, गस अटकिंसन और जैमी ओवर्टन आज का मैच खेल रहे हैं।

बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, गस अटकिंसन , मार्क वुड, आदिल रशीद, साकिब महमूद

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।