IND vs ENG: रोहित के शतक के दम पर भारत ने जीता दूसरा वनडे, सीरीज भी जीती, जडेजा-गिल भी चमके

Manoj Kumar

February 9, 2025

india beat england by 4 wickets in 2nd odi

भारत ने इंग्लैंड (India vs England) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली है। वह शृंखला में 2-0 से अजेय हो गए हैं। याद दिला दें कि नागपुर में रोहित की सेना ने मेहमानों को 4 विकेट से हराया था। बता दें कि इंग्लैंड ने 305 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

304 रन चेज में रोहित शर्मा का शतक

कप्तान रोहित शर्मा के 32वें वनडे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के 305 रनों के लक्ष्य को 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। रोहित ने 90 गेंदों में 119 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 100 गेंदों में 136 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने रोहित का विकेट निकालकर साझेदारी को तोड़ा।

शुभमन गिल ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 52 गेंदों में 60 रन बनाए। इसके पहले नागपुर में आयोजित पहले वनडे में गिल ने 87 रन मारे थे। विराट कोहली ने केवल 5 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर जोरदार बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 44 जड़े। अक्षर पटेल नाबाद रहे और 41 रनों की पारी खेलकर भारत को विजयी बनाया। 11 रनों की पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़ा।

इंग्लैंड की तरफ से जैमी ओवर्टन में 27 रन डकार सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। गस अटकिंसन, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

रूट-डकेट के दम पर इंग्लैंड 300 पर

दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रनों का शानदार स्कोर बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट ने 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। वनडे में पदार्पण करने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सॉल्ट को 26 ऋण के निजी स्कोर पर आउट कर सकजेदारी को तोड़ा। उधर बेन डकेट ने 10 चौके की मदद से 56 बॉल में 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का छठवां अर्धशतक लगाया।

जो रूट ने भी शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया और 72 बॉल में 69 रन जड़े। इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। रूट के एकदिवसीय क्रिकेट करियर की यह 40वीं फिफ्टी रही। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 41 रन कूटे। कप्तान जोस बटलर ने 34, हैरी ब्रुक ने 31 और फिलिप सॉल्ट ने 26 रनों का योगदान दिया।

पहले वनडे में तीन विकेट झटकने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मैच में भी तीन विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट निकाले। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।