इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान, देखें रोहित-कोहली का नंबर

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान की टॉप-10 लिस्ट

Manoj Kumar

June 12, 2025

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर भारतीय टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के साथ ही शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का खाता खोलते हुए नजर आएंगे। वह भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करने वाले गिल 22वें कप्तान बनेंगे।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट शृंखला का शंखनाद होने के पहले आइए एक नजर डालते हैं, भारत के उन कप्तानों की टॉप टेन लिस्ट पर जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान

इंग्लैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच विराट कोहली की कप्तानी में जीते हैं। कोहली की अगुवाई में 18 बार भारत और इंग्लैंड की टक्कर हुई है। जिसमें से 10 बार कोहली की टीम ने बाजी मारी। वहीं छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बाकी बचे दो टेस्ट ड्रॉ रहे।

कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम नजर आ रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच में से चार टेस्ट में जीत दर्ज की। जबकि केवल एक मैच में हार मिली। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत को 9 में से तीन मैचों में जीत और दो में हार मिली। चार टेस्ट ड्रॉ हुए।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान की लिस्ट में एमएस धोनी का नाम चौथे नंबर पर आता है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड से 15 में से तीन मैच जीते और 9 हारे। वहीं तीन टेस्ट बराबरी पर खत्म हुए। 11 मैचों में तीन जीत और चार के बाद अजित वाडेकर इस सूची में पांचवें कप्तान हैं। उन्होंने चार टेस्ट ड्रॉ भी किए।

इंग्लैंड से सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान की टॉप-10 लिस्ट

कप्तानमैचजीतहारड्रॉ
विराट कोहली181062
रोहित शर्मा5410
मो. अजहरुद्दीन9324
एमएस धोनी15393
अजित वाडेकर11344
एन कांट्रेक्टर5203
राहुल द्रविड़6213
सौरव गांगुली7214
सुनील गावस्कर14239
कपिल देव3201
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।