IND vs ENG: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग xi, धाकड़ खिलाड़ी का डेब्यू लगभग पक्का

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर।

Manoj Kumar

June 17, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स की मेजबानी में 20 जून से खेला जाएगा। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 का हिस्सा है। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के विरुद्ध नए भारतीय चेहरों का दिखना तय है। आइए भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

जायसवाल-राहुल कर सकते हैं ओपन

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो वह यशस्वी जायसवाल के साथ लीड्स के हेडिंग्ले में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 में भी हाथ आजमा चुकी है।

तीसरे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल खुद को मौका दे सकते हैं। विराट कोहली का नंबर चार का स्थान करुण नायर को मिल सकता है। बताते चले कि नायर वीरेंद्र सहवाग के अलावा तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। उपकप्तान ऋषभ पंत नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी बतौर ऑलराउंडर शामिल किए जा सकते हैं। बल्लेबाजी के अलावा वह तेज गेंदबाजी के भी शानदार विकल्प हैं।

कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव दूसरे स्पिनर हो सकते हैं। आर अश्विन की गैरहाजिरी में कुलदीप इंग्लैंड में अपनी फिरकी से धमाल मचा सकते हैं। तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को आजमाया जा सकता है। अगर अर्शदीप खेलते हैं, तो टी20आई और वनडे के बाद टेस्ट में भी डेब्यू कर लेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।