IND vs ENG: भारत या इंग्लैंड किस टीम का पलड़ा भारी, जानिए क्या कहते हैं टेस्ट आंकड़े

IND vs ENG Head to Head test record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Manoj Kumar

June 18, 2025

2021 के बाद यानि चार साल बाद टीम इंडिया एक बार फिर इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत ने इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पिछली बार 2021 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया तब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। उसके पहले लगातार तीन सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी। जी हां 2018 में इंग्लिश टीम ने 4-1, 2014 में 3-1 और 2011 में 4-0 से बाजी मारी थी।

इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007 में फतेह हासिल की थी। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों वाली टेस्ट शृंखला में इंग्लैंड को 1-0 से मात दी थी। सीरीज के बाकी दो मैच ड्रॉ रहे थे।

इतिहास बदलने उतरेंगे शुभमन गिल

नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत इंग्लैंड में 18 साल का सूखा खत्म करने उतरेगा। निश्चित तौर पर विराट कोहली के आक्रमक तेवर और रोहित शर्मा की रणनीति के बिना टीम इंडिया के लिए यह दौरा बेहद मुश्किल होने वाला है। हालांकि टीम में केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह समेत कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कप्तान गिल के मिशन को आसान बना सकते हैं।

गिल ने इंग्लैंड में ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं। यहां उन्होंने तीन टेस्ट खेले हैं, जिसकी छह पारियों में उन्होंने 88 रन बनाए। 28 रन उनका हाई स्कोर रहा। इंग्लैंड में सीरीज जीतने के लिए गिल को बल्ले से भी शानदार खेल दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग xi, धाकड़ खिलाड़ी का डेब्यू लगभग पक्का

भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मैच हुए हैं। जिसमें से भारत ने 35 और इंग्लैंड ने 51 मैच जीते। बाकी के 50 मुकाबले ड्रॉ हुए। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 67 टेस्ट खेले जिसमें से भारत के केवल 9 में जीत हाथ लगी। जबकि 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 22 टेस्ट ड्रॉ के साथ खत्म हुए। होम ग्राउंड की बात करें तो भारत ने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 69 में से 26 टेस्ट जीते और 15 गंवाए। बाकी के 28 टेस्ट ड्रॉ हुए।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सहवाग-द्रविड़ को पछाड़ने का मौका

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।