भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की दमदार प्लेइंग XI घोषित, ये 3 खिलाड़ी बाहर

IND vs ENG 1st Test England Playing XI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है।

Manoj Kumar

June 18, 2025

England Playing 1st Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड की सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले के मैदान पर 20 जून से शुरू होगा। इस मैच के साथ ही भारत और इंग्लैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-2027) के तीसरे चक्र में अपनी शुरुआत भी करेंगे। लीड्स में भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉले और बेन डकेट पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। नंबर तीन पर बैटिंग के लिए ओली पोप को भेजा जाएगा। नंबर चार की बड़ी जिम्मेदारी के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को रखा गया है। इसके बाद नंबर पांच पर हैरी ब्रुक और नंबर छह पर कप्तान बेन स्टोक्स दिखाई देंगे। जैमी स्मिथ विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। इनके अलावा इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को प्लेइंग ग्यारह में जगह दी है।

14 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल जैकब बेथेल, सैम कुक और जईजैमी ओवर्टन को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।