भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में चार विकेट खोने के बाद 251 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने दो और जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस एक विकेट के दम पर Jasprit Bumrah ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रुक को 11 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी कर ली है। कपिल देव ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 13 टेस्ट की 22 पारियों में 43 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह के नाम पर भी 11 टेस्ट की 20 इनिंग में 43 विकेट हो गए हैं। अब बुमराह को कपिल देव से आगे निकलने के लिए एक विकेट की जरूरत है।
ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ने के लिए 9 विकेट की दरकार
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास है। ईशांत ने 15 टेस्ट की 24 पारियों में 51 विकेट लिए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम करने के लिए बुमराह को 9 विकेट की और जरूरत है। इस मैच के अलावा सीरीज में अभी दो टेस्ट और बाकी हैं। ऐसे में ईशांत शर्मा का यह रिकॉर्ड टूटना पक्का लग रहा है। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय-
ईशांत शर्मा- 51 विकेट
कपिल देव- 43 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 43 विकेट
मोहम्मद शमी- 42 विकेट
अनिल कुंबले- 36 विकेट










