IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-सहवाग भी नहीं कर सके ऐसा

Yashasvi Jaiswal Test Hundred: लीड्स में शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रचते हुए दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Manoj Kumar

June 20, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। 215 के स्कोर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 155 गेंदों में 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और एक बेहतरीन छक्का लगाया।

इस दमदार शतक की बदौलत यशस्वी जायसवाल ने लीड्स के मैदान पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसा सलामी बल्लेबाज भी इतने सालों में नहीं कर सका।

लीड्स में बनाया सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर

यशस्वी जायसवाल हेडिंग्ले, लीड्स में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारत के ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने फारूख इंजीनियर का 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि फारूक इंजीनियर ने 1967 में लीड्स में बतौर ओपनर 87 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद सुनील गावस्कर का नाम आता है, जिनके बल्ले से इस मैदान पर 1979 में 78 रन निकले थे।

लीड्स के मैदान पर रोहित शर्मा ने साल 2021 में 59 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। वहीं इस मामले में वीरेंद्र सहवाग ने 2002 में एक पारी खेलकर 8 रन बनाए थे। लीड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय-

यशस्वी जायसवाल- 100 (नाबाद), 2025

फारूख इंजीनियर- 87, 1967

सुनील गावस्कर- 78, 1979

संजय बांगर- 68, 2002

रोहित शर्मा- 59, 2021

इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय ओपनर

टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक लगाने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के ओपनर बन गए हैं। फिलहाल वह 100 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके पहले इंग्लैंड में बतौर बाएं हाथ के ओपनर सबसे बड़ी पारी नरी कॉन्ट्रैक्टर ने 1959 में खेली थी। तब उन्होंने 81 रन बनाए थे।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।