भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है। यानि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी।
भारत की प्लेइंग XI
लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में साईं सुदर्शन को शामिल किया गया है। इसी के साथ सुदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है। इसके अलावा करुण नायर ने आठ साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट में वापसी कर ली है। बाहर होने वाले खिलाड़ियों में अभिमन्यु ईश्वरण, वॉशिंग्टन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जूरेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा शामिल हैं।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान पहले ही कर दिया था। पहले टेस्ट में उन्होंने जैकब बेथेल, सैम कुक और जैमी ओवर्टन को छोड़कर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर