एक मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ते ही पंत ने रचा इतिहास, बना डाले कई रिकॉर्ड्स

Rishabh Pant Hundred: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में ऋषभ पंत के बल्ले से शतक देखने को मिला।

Manoj Kumar

June 24, 2025

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने लीड्स में पहला टेस्ट जीतने के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसमें से मेजबान टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 21 रन जोड़ लिए हैं। यानि पांचवें दिन उनको 350 रन और बनाने हैं। जबकि भारत को जीत सुनिश्चित करने के लिए 10 विकेट चटकाने हैं।

बता दें कि पहली पारी में छह रनों की बढ़त बनाने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। केएल राहुल ने 247 बॉल में 137 रनों का शतक लगाया। वहीं ऋषभ पंत ने 118 रन बनाकर दोनों पारियों में सैकड़ा लगाया। इसके पहले पहली पारी में पंत के बल्ले से 134 रन आए थे। इस प्रकार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक मैच की दोनों ही पारियों में शतक जड़ने का कमाल कर दिखाया।

ऋषभ पंत के बल्ले से निकले बड़े रिकॉर्ड

एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा करने वाले ऋषभ पंत भारत के इकलौते विकेटकीपर बन गए हैं। जी हां इस मैच के पहले तक टीम इंडिया के लिए किसी भी विकेटकीपर ने दोनों पारियों में शतक नहीं लगाया था।

ऋषभ पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी हैं। सुनील गावस्कर ने इस कमाल को तीन बार किया है। वहीं राहुल द्रविड़ दो बार ऐसा कर चुके हैं। इस फेहरिस्त में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय-

सुनील गावस्कर -3 बार

राहुल द्रविड़- 2

विजय हज़ारे- 1

विराट कोहली-1

रोहित शर्मा-1

अजिंक्य रहाणे-1

ऋषभ पंत-1

ऋषभ पंत भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है।

बैक टू बैक शतक के दम पर ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ उनकी यह पांचवीं सेंचुरी है।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।