Jasprit Bumrah Record in WTC: भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 465 पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम को छह रनों की मामूली बढ़त हाथ लगी। बता दें कि यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) के शतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
417 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन जोड़े। मेजबान टीम की तरफ से ओली पोप ने 106 रनों का शतक लगाया तो वहीं हैरी ब्रुक शतक पूरा करने से एक रन से चूक गए। उनको 99 के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा अपना शिकार बनाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा कृष्णा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पंजा खोलते ही जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। WTC में 36 टेस्ट की 67 पारियों में बुमराह ने 11वां फाइव विकेट हॉल किया। इस मामले में बुमराह ने आर अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने 41 टेस्ट की 78 पारियों में 11 बार एक पारी में पांच विकेट लिए थे।
अब अगर बुमराह एक और बार पंजा खोलते हैं तो वह अश्विन को पीछे छोड़ इस रिकॉर्ड लिस्ट में अकेले टॉप पर विराजमान हो जाएंगे। बता दें कि अश्विन ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (भारत)- 11
आर अश्विन (भारत)- 11
पैट कमिन्स (ऑस्ट्रेलिया)- 10
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 10
प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)- 8