भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को मैच अपने नाम करने के लिए 371 रनों का टारगेट मिला है, जिसमें से उन्होंने 21 रन बना लिए हैं। यानि पांचवें दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए 350 रनों की और दरकार है। वहीं दूसरी तरफ भारत को लीड्स में परचम लहराने के लिए आखिरी दिन सभी 10 विकेट निकालने होंगे।
टीम इंडिया का यह काम जसप्रीत बुमराह आसान कर सकते हैं। बता दें कि बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे। अब अगर भारत को बाजी मारनी है, तो बुमराह को पहली पारी वाले कमाल को दूसरी पारी में एकबार फिर दोहराना होगा। यही नहीं अगर बुमराह पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
बुमराह के पास अश्विन को पीछे छोड़ने का मौका
इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में पांच लेकर जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 11वां फाइव विकेट हॉल किया था। WTC में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में उन्होंने हमवतन आर अश्विन की बराबरी की थी। ऑफ स्पिन गेंदबाज अश्विन ने WTC में 41 टेस्ट की 78 पारियों में 11 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: एक मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ते ही पंत ने रचा इतिहास, बना डाले कई रिकॉर्ड्स
अब अगर लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन बुमराह पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, तो वह अश्विन को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा फाइव विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज बन जाएंगे।
WTC में एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट
आर अश्विन- 11
जसप्रीत बुमराह- 11
पैट कमिन्स- 10
नाथन लायन- 10
प्रभात जयसूर्या- 8