भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है। पहले वनडे के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI इस प्रकार है।
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा का डेब्यू
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर लिया हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अच्छा-खासा प्रभावित किया है। यशस्वी के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से वनडे में डेब्यू करने का जा रहे हैं। याद दिला दें कि हर्षित ने इंग्लैंड के विरुद्ध पुणे में चौथे टी20 में बतौर कंकशन सब्सिट्यूट डेब्यू करते हुए तीन विकेट चटकाए थे।
इसके अलावा विराट कोहली इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। उनके घुटने में कुछ समस्या है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया गया है। यानि ऋषभ पंत को भी पहले वनडे से बाहर रखा गया है। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र के रूप में तीन ऑलराउंडर को जगह मिली है। कुलदीप यादव स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेटहेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद