भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एकदिवसीय शृंखला का पहला मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में 6 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई बड़े प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी 2023 विश्व कप के बाद नागपुर में वापसी कर सकते हैं।
जडेजा अपनी इस वापसी को और भी ज्यादा धमाकेदार और यादगार बना सकते हैं। जी हां बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जडेजा को नागपुर में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए केवल तीन विकेट की जरूरत है। तीन विकेट लेते ही वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खास मुकाम हासिल कर लेंगे।
रवींद्र जडेजा 600 विकेट के करीब
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे में रवींद्र जडेजा के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे का सुनहरा अवसर होगा। उन्होंने 351 मैचों की 410 पारियों में 597 विकेट लिए हैं। इस स्थिति में तीन शिकार करते जडेजा तीनों फॉर्मेट मिलाकर 600 विकेट पूरे करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के पास है। कुंबले ने 401 मैचों के दौरान 953 विकेट चटकाए। इसके बाद दूसरे नंबर पर काबिज रविचंद्रन अश्विन ने 765 हासिल किए। लिस्ट में 707 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं।
जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ सकते हैं जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन टॉप पर हैं। भारत के खिलाफ 31 मैचों में उन्होंने 40 विकेट लिए हैं। एंडरसन के ठीक नीचे 39 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। जडेजा के नाम इंग्लैंड के विरुद्ध 26 वनडे में 39 विकेट हैं। ऐसे में दो विकेट लेते ही जडेजा एंडरसन से आगे निकल जाएंगे।
ये भी पढ़ें–
चैंपियंस ट्रॉफी विनर लिस्ट 1998 से 2017 तक
IND vs ENG: भारत में 40 साल से वनडे सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IND vs ENG: पहले ही वनडे में विराट कोहली मचा सकते हैं धमाल, निशाने पर है वनडे का महारिकॉर्ड