HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: वापसी करते ही रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एक...

IND vs ENG: वापसी करते ही रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja Record: इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने एक दो नहीं बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की दमदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे में 248 के स्कोर पर ढेर हो गई। दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। जडेजा 14 महीने के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में नजर आए हैं। पिछली बार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए दिखे थे।

रवींद्र जडेजा की यह वापसी बेहद शानदार रही। इंग्लैंड के विरुद्ध नागपुर में उन्होंने न केवल तीन विकेट झटके बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास भी रच दिया।

- Advertisement -

रवींद्र जडेजा के 600 विकेट पूरे

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 352 मैचों में 600 विकेट पूरे किए। वह इस खास मुकाम को हासिल करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज हैं। जडेजा से पहले भारत के लिए 600 विकेट लेने का कमाल चार गेंदबाज कर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट-

अनिल कुंबले- 953

आर अश्विन- 765

हरभजन सिंह- 707

कपिल देव- 687

रवींद्र जडेजा- 600

भारत-इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसनको पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने टीम इंडिया के खिलाफ 31 वनडे में 40 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी तरफ 27 वनडे मैचों में 42 विकेट हासिल करते हुए जडेजा नंबर वन बन गए हैं। तीसरे नंबर पर 37 विकेट लेने वाले एंड्रयू फ्लिंटफ मौजूद हैं। भारत-इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट-

42- रवींद्र जडेजा

40- जेम्स एंडरसन

37- एंड्रयू फ्लिंटफ

ऑलराउंडर जडेजा का बड़ा कारनामा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 600 प्लस विकेट और 6000 प्लस रन अपने नाम करने वाले भारत के दूसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। जडेजा ने 352 मैचों में 600 विकेट के अलावा 6641 रन भी बनाए। इस कमाल को करने वाले भारत के पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव हैं। कपिल देव ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 356 मैचों में 9031 रन और 687 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें-

हर्षित राणा ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड को बनाने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज

IND vs ENG: भारत में 40 साल से वनडे सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।