HomeIndia vs Englandहर्षित राणा ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड को बनाने वाले बने भारत...

हर्षित राणा ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड को बनाने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज

Harshit Rana: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हर्षित राणा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है।

Harshit Rana record: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान जोस बटलर ने 51 और जेकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली।

वहीं भारत की तरफ से तेज वनडे में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी तीन विकेट लिए।

- Advertisement -

3 विकेट लेकर हर्षित राणा ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हर्षित राणा ने 7 ओवर में 53 देकर तीन विकेट निकाले। यह उनका डेब्यू मैच भी था। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए तीन प्लस विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अपने इस डेब्यू वनडे में तीन विकेट लेने के पहले वह इस कारनामे को टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में भी कर चुके हैं।

याद दिला दें कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के दौरान गेंद शिवम दुबे को हेलमेट पर जा लगी थी। जिसके बाद दुबे की जगह हर्षित राणा को कंकशन सब्सिट्यूट के तौर पर खेलने का मौका मिला था। वह मैच उनका टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच भी था। इंग्लैंड के विरुद्ध उस मैच में हर्षित ने चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

हर्षित राणा ने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पर्थ में खेले गए उस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर टेस्ट डेब्यू को यादगार बनाया था। तब हर्षित ने 15.2 ओवर में 48 रन खर्च करते हुए तीन सफलताएं अपने नाम की थी। इस प्रकार हर्षित राणा तीनों फॉर्मेन्ट की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।