बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों का नाम दल में शामिल नहीं हैं। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा थे।
तेज गेंदबाज मयंक अग्रवाल और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार टी20आई टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल 2024 में मयंक ने तेज गति से सभी को हैरान किया था। लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। रेड्डी भी आईपीएल के दम पर टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया था।
टीम में दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन, वॉशिंग्टन सुंदर और अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है। स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। उन्होंने पिछला टी20 अंतर्राष्ट्रीय दुबई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान खेला था। यानि तीन साल के लंबे अंतराल के बाद वरुण की वापसी हो रही है। तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में अर्शदीप सिंह और मयंक यादव के अलावा हर्षित राणा का नाम भी मौजूद है।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20आई मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके बाद 9 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला दिल्ली और 12 अक्टूबर को तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव