Search
Close this search box.

IND vs BAN 2024 Schedule: बांग्लादेश का भारत दौरा घोषित, नोट कर लीजिए डेट और टाइमिंग

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs BAN Schedule 2024 and Match Timings: भारत बनाम श्रीलंका मैचों की समाप्ति के साथ ही बांग्लादेश के भारत दौरे की घोषणा भी हो गई है। अब भारत का अगला मैच 2024 सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। जी हां बांग्लादेश की टीम भारत की सरजमीं पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलेगी। टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 का हिस्सा होगी। टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद तीन टी20आई आयोजित किए जाएंगे।

ये तीसरा मौका होगा जब बांग्लादेश टेस्ट मैच खेलने भारत आएगा। बांग्लादेश ने सबसे पहली बार 2017 में एकमात्र टेस्ट के लिए इंडिया विज़िट किया था। इसके बाद 2019 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। 2019 में टेस्ट के अलावा तीन टी20I मुकले भी खेले गए थे। सीरीज का नतीजा 2-1 से टीम इंडिया के पक्ष में रहा था।

इंडिया-बांग्लादेश 2024 मैच का पूरा शेड्यूल

बांग्लादेश की टीम 2024 के भारत दौरे पर कुल पांच मैच खेलेगी। 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा। लाल गेंद से दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर की मेजबानी में होगा। 6 अक्टूबर को धर्मशाला भारत vs बांग्लादेश पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय होस्ट करेगा। 9 अक्टूबर को दिल्ली में दूसरा और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट मैच में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे। वहीं टी20I शाम सात बजे से खेले जाएंगे।

न.मैचडेटटाइमजगह
1पहला टेस्ट19 सितंबर-23 सितंबरसुबह 9:30चेन्नई
2दूसरा टेस्ट27 सितंबर-1 अक्टूबरसुबह 9:30कानपुर
3पहला T20I6 अक्टूबरशाम 7:00धर्मशाला
4दूसरा T20I9 अक्टूबरशाम 7:00दिल्ली
5तीसरा T20I12 अक्टूबरशाम 7:00हैदराबाद

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें