HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 2nd Test: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट...

IND vs BAN 2nd Test: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

टीम इंडिया ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चौथे दिन बांग्लादेश 233 रन बनाकर ढेर हो गई। चौथे दिन जैसे ही जडेजा ने खालेद अहमद का विकेट लिया उन्होंने इतिहास रच दिया।

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए

दूसरे टेस्ट का अपना पहला विकेट झटकते ही रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट का अनोखा कारनामा कर दिया है। जडेजा इस फॉर्मेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज हैं। जबकि वे 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले चौथे भारतीय स्पिनर हैं। जडेजा से पहले बतौर स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (523) और हरभजन सिंह (417) इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। वहीं 300 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में कपिल देव (434), जहीर खान (311) और ईशांत शर्मा (311) शामिल हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज-

- Advertisement -
खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
अनिल कुंबले13223629.65619
आर अश्विन10219223.69523
कपिल देव13122729.64434
हरभजन सिंह10319032.46417
जहीर खान9216532.94311
ईशांत शर्मा10518832.40311
रवींद्र जडेजा7413924.00300
बिशन सिंह बेदी6711828.71266
भागवत चंद्रशेखर589729.74242
जवागल श्रीनाथ6712130.49236

जडेजा के टेस्ट जीवन पर एक नजर

रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो 74 टेस्ट मैचों की 139 पारियों में उनके 300 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 24.00 का रहा है। 138 इनिंग में जडेजा ने 13 फाइव विकेट हॉल किए। 2023 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7/42 उनका एक पारी में सर्वोच्च प्रदर्शन है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर