HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 5th Test: पर्थ में बुमराह का हाहाकार, 48 साल...

IND vs AUS 5th Test: पर्थ में बुमराह का हाहाकार, 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Jasprit Bumrah record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सिडनी में चल रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद उन्होंने 4 रन की बढ़त हासिल की। बता दें कि पहली पारी में भारत ने 185 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर दो विकेट लिए। इन दो विकेट की बदौलत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया है।

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट निकालते ही जसप्रीत बुमराह विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनके नाम 13.06 की औसत से 32 विकेट हो गए हैं। अभी एक पारी और बाकी है। इसके पहले इस रिकॉर्ड पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का कब्जा था। उन्होंने 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट की 10 पारियों में 31 विकेट लिए थे।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 में जसप्रीत बुमराह ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 32 विकेट लेकर बिशन सिंह का बेदी का 48 साल पुराना रिकॉर्ड धराशायी करते हुए अपने नाम लिख लिया है। एक टेस्ट सीरीज में बतौर विदेशी खिलाड़ी सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भगवत चंद्रशेखर हैं। उन्होंने 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 टेस्ट की 10 इनिंग में 28 विकेट चटकाए थे।

1 टेस्ट सीरीज में बतौर विदेशी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

  • जसप्रीत बुमराह- 32, बनाम ऑस्ट्रेलिया 2024/25
  • बिशन सिंह बेदी- 31, बनाम ऑस्ट्रेलिया 1977/78
  • भगवत चंद्रशेखर- 28, बनाम ऑस्ट्रेलिया 1977/78
  • सुभाष गुप्ते- 27, बनाम वेस्टइंडीज 1952/53
  • कपिल देव- 25, बनाम ऑस्ट्रेलिया 1991/92

ऑस्ट्रेलिया के 181 के स्कोर में कप्तान जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) ने अलावा अपना पहला टेस्ट खेले रहे प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। दो विकेट ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में आए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।