HomeIndia vs Australiaजसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस खास लिस्ट में हुए शामिल, देखें...

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस खास लिस्ट में हुए शामिल, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

Jasprit Bumrah: चौथे टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया है।

पर्थ टेस्ट से शुरू हुआ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कहर मेलबर्न में भी जारी है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमा खौफ में हैं। मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग-डे के चौथे दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में विकेट की पतझड़ ला दी है। उन्होंने दनादन चार विकेट चटकाते हुए मेजबानों को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। इन सब के बीच जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट इतिहास में एक बड़ा मुकाम भी अपने न कर लिया।

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में 200 विकेट पूरे

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपना दूसरा शिकार करते ही दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। भारत के टेस्ट इतिहास में वह 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठवें तेज गेंदबाज हैं। जबकि ओवरऑल वह 200 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय बने। टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर है। कुंबले ने 132 मैच वाले टेस्ट करियर में 619 विकेट लिए।

- Advertisement -

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे धिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। 106 टेस्ट की 200 इनिंग में उनके नाम 537 विकेट हैं। इसके बाद 434 विकेट के साथ कपिल देव तीसरे, 417 विकेट के साथ हरभजन सिंह चौथे और रवींद्र जडेजा 322 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज

  • कपिल देव- 434
  • जहीर खान- 311
  • ईशान्त शर्मा- 311
  • जवागल श्रीनाथ- 236
  • मोहम्मद शमी- 229
  • जसप्रीत बुमराह- 202

44 टेस्ट की 85 पारियों में जसप्रीत बुमराह के 202 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार एक पारी में पांच विकेट लिए। 27 रन पर 6 विकेट उनके एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर