ब्रिस्बेन के द गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया मुसीबत में आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रनों के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त किए जाने भारत ने पहली पारी में 51 रनों पर चार विकेट खो दिए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 394 रन से पीछे हैं। स्टंप्स तक ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल 33 और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले खेल रहे हैं।
एक बार फिर मुसीबत में टीम इंडिया
भारतीय टीम के हाथ से तीसरा टेस्ट फिसलता नजर आ रहा है। बारिश से प्रभावित मैच में पहले तो भारत ने मेजबान टीम को 445 रन बनाने दिए। फिर इसके बाद जब खुद रन बनाने का मौका आया तो भारतीय बल्लेबाजों ने हाथ खड़े कर दिए। यशस्वी जायसवाल (4) पारी की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद स्टार्क ने शुभमन गिल को चलता किया। गिल ने एक रन बनाया।
विराट कोहली भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। वे शुरू से ही परेशानी में दिखे। अंततः 16 गेंद खेलने के बाद एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जॉश हेजलवुड ने उनको विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर पैट कमिन्स का शिकार हो गए।
विकेट की झड़ी के बीच ओपनर केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से अच्छा-खासा प्रभावित किया। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे जो कंगारू गेंदबाजों के सामने सहज नजर आए। राहुल 33 गेंदों में 4 चौके की मदद से 64 रन बनाकर मैदान पर जमे हैं। उनका साथ कैप्टन रोहित शर्मा दे रहे हैं। हालांकि रोहित ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।
मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को शुरुआती झटके देते हुए दो विकेट निकाले। उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर दो विकेट लिए। जॉश हेजलवुड और पैट कमिन्स ने अपनी टीम को एक-एक सफलता दिलाई।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया दूसरे के स्कोर 405/7 से आगे खेलते हुए पहली पारी में 445 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। तीसरे दिन उनके आखिरी तीन विकेट 40 रन जोड़कर गिरे। 45 रन पर नाबाद लौटने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 70 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मिचेल स्टार्क ने 18 रन बनाए। मालूम हो कि दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों का शतक जड़ा था।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने विकेट का छक्का लगाया। उन्होंने 28 ओवर में 76 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। वहीं आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी की झोली में ए-एक विकेट आए।