IND vs AUS DAY 2: ऑस्ट्रेलिया 400 पार, हेड और स्मिथ के शतक, बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

Manoj Kumar

December 15, 2024

ind vs aus australia batting day 2 stumps

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Day 2) बीच चल रहे दूसरे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। हालांकि भारतीय टीम ने आखिरी के ओवर में थोड़ी-बहुत वापसी जरूर की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 405 रनों का बड़ा स्कोर बना लिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया के 405 रनों के स्कोर में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए। हेड ने लगातार दूसरा शतक पूरा करते हुए 18 चौके की मदद से 160 बॉल में 152 रन ठोके। एडिलेड में पहली पारी में हेड ने 140 रनों का शतक लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह ओवरऑल 9वां शतक है। जबकि भारत के विरुद्ध उन्होंने तीसरा सैकड़ा जमाया।

इसके अलावा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा। उन्होंने टेस्ट जीवन का 33वां हंड्रेड लगाया। जसप्रीत बुमराह का शिकार होने के पहले स्मिथ ने 190 गेंद में 101 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके जमाए। 22 टेस्ट की 41 पारियों में स्मिथ भारत के खिलाफ 10 शतक जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें | DAY 2: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, WTC के बड़े रिकॉर्ड में बने नंबर-1

स्मिथ और हेड के बीच दोहरे शतकीय साझेदारी

पहले दिन का खेल बारिश में खराब होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 28 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा 19 और नेथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो जसप्रीत बुमराह ने दोनों ओपनर्स (ख्वाजा 21, मैकस्वीनी 9) को जल्दी वापस भेज दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 12 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/3 हो गया।

इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 302 गेंदों में 241 रनों की साझेदारी कर भारत की मेहनत पर पानी फेर दिया। स्मिथ को 101 के निजी स्कोर पर आउट कर बुमराह ने बेजोड़ साझेदारी पर विराम लगाया। 152 रन बनाने के बाद हेड भी बुमराह का शिकार बने। इन दोनों के अलावा कप्तान पैट कमिन्स ने 20 रन बनाए।

ये भी पढ़ें | IND vs AUS: ऋषभ पंत का बड़ा कारनामा, एमएस धोनी के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल

जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा

ind vs aus india bowling day 2 stumps
IND vs AUS DAY 2: ऑस्ट्रेलिया 400 पार, हेड और स्मिथ के शतक, बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

टीम इंडिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ सहित कंगारू टीम के पांच खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके। बुमराह के टेस्ट करियर का यह 12वां फाइव विकेट हॉल है। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।