भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन क्रिकेट फैंस के लिए मायूस करने वाला रहा। लगातार बारिश के कारण पहला दिन का खेल लगभग पूरी तरह से धुल गया। पहले दिन केवल 13.2 ओवर फेंके जा सके। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने धैर्यपूर्ण और संघर्षभरी बल्लेबाजी की। उस्मान ख्वाजा और नेथन मैकस्वीनी ने 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 28 रन जोड़ दिए हैं। उस्मान ख्वाजा तीन चौके की मदद से 47 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर मैकस्वीनी 33 गेंद में 4 रन पर नाबाद हैं।
13.2 ओवर के दौरान भारत के तेज गेंदबाज ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठाने में नाकाम रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने गेंदबाजी की पर किसी को भी सफलता हाथ नहीं लगी।
आधे घंटे पहले शुरू होगा खेल
पहले दिन नुकसान हुए ओवर की थोड़ी-बहुत भरपाई के लिए बाकी के चारों दिन मैच समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। यानि कि मैच भारतीय समय के हिसाब से 5 बजकर 50 मिनट की जगह 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। हालांकि आने वाले तीन-चार दिनों में भी बारिश की आशंका है। अगर मौसम ने साथ दिया तो शेष चारों दिन कुल 98 ओवर का खेल खेला जाएगा ताकि मुकाबले का नतीजा संभव हो पाए।
भारत ने दो तो ऑस्ट्रेलिया ने किया एक बदलाव
ब्रिस्बेन में जारी तीसरे टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव देखने को मिला। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह लाया गया। वहीं कंगारू टीम की तरफ से स्कॉट बॉलैंड के स्थान पर जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, जोश हेजलवुड