Search
Close this search box.

IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम से हो गई ये 2 बड़ी गलतियां, संभवतः 250 रन भी नहीं बना पाता ऑस्ट्रेलिया

सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 338 रनों का स्कोर बनाया। दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने 27वां टेस्ट शतक जड़ा और 226 बॉल में 131 रन बना दिए। इसके अलावा मेजबानों की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने 91 रनों की पारी खेली। वहीं टेस्ट डेब्यू करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने 62 रनों का अर्धशतक लगाया।

IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम से हो गई ये 2 बड़ी गलतियां, संभवतः 250 रन भी नहीं बना पाता ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया (Photo source: Twitter)

इसके अलावा भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए। जबकि जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। लेकिन पहली पारी के दौरान भारतीय टीम से 2 बड़ी गलतियां हुई। अगर ये गलतियां न होती तो शायद ऑस्ट्रेलिया 300 रन तक नहीं पहुंच पाता।

ऋषभ पंत ने टपकाए कैच

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। बता दें कि उन्होंने 6 रन पर डेविड वॉर्नर के रूप में पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद भारतीय टीम को दूसरा विकेट झटकने के कई अवसर मिले। लेकिन पहले दिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत साधारण नजर आए। पहला टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को उन्होंने 2 जीवनदान दिए।

पंत ने पहला कैच रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर और दूसरा कैच मोहम्मद सिराज की गेंद पर छोड़ा। इन दोनों ही मौकों पर पुकोवस्की क्रमशः 26 और 32 रन बनाकर खेल रहे थे। बता दें कि इन दोनों मौकों का फायदा उठाते हुए पुकोवस्की ने लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 के पार लगाया। इस दौरान पुकोवस्की ने पहला अर्धशतक जड़ा और 62 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया को 338 रनों तक पहुंचाने में पुकोवस्की ने बड़ा योगदान दिया।

रवींद्र जडेजा की देरी से एंट्री

बेशक भारतीय टीम ने वॉर्नर को सस्ते में आउट कर ऑस्ट्रेलिया को संकट में ला दिया था। इसके बाद पुकोवस्की-लाबुशेन की जोड़ी ने भारतीय टीम को परेशान किया। फिर लाबुशेन-स्मिथ की जोड़ी ने तेजी से रन जोड़े और टीम को पहले दिन तीसरा झटका नहीं लगने दिया। भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में थे। लेकिन रवींद्र जडेजा कहीं नजर नहीं आए। अंततः जडेजा की एंट्री 49वें ओवर में हुई।

बारिश के कारण पहले दिन के खेल में केवल 55 ओवर का खेल संभव हो पाया था। इन 55 ओवर में रवींद्र जडेजा के ओवर की संख्या महज 3 रही थी। जबकि आर अश्विन ने 17 ओवर किए थे। लेकिन पहली पारी समाप्त होने के बाद जडेजा भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 4 मूल्यवान विकेट हासिल किए। ऐसे में मन में कहीं न कहीं ये सवाल उठता है कि अगर जडेजा पहले गेंदबाजी के लिए आते तो शायद ऑस्ट्रेलिया और पहले ऑलआउट हो सकता था।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो