HomeIndia vs AustraliaVirat Kohli Records: पर्थ में विराट कोहली का हाहाकार, 81वां शतक जड़...

Virat Kohli Records: पर्थ में विराट कोहली का हाहाकार, 81वां शतक जड़ बनाए 10 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

Virat Kohli Test Hundred: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक जड़ विराट कोहली कोहली ने रिकॉर्ड्स का ढेर लगा दिया है।

Virat Kohli Test Hundred Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से एक नहीं बल्कि दो शतक देखने को मिले। पहले सेशन में जहां यशस्वी जायसवाल ने सैकड़ा जमाया था। वहीं तीसरे और आखिरी सत्र में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाया। 8 चौके और 2 छक्के की मदद से कोहली 143 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। शतक पूरा होते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी (487/6) भी घोषित कर दी। 100 रनों के नाबाद शतक के बूते विराट कोहली ने 10 बड़े रिकॉर्ड बना दिए।

शतक जड़ विराट कोहली ने बनाए 10 बड़े रिकॉर्ड

100 रनों की नाबाद पारी खेल विराट कोहली ने अपने टेस्ट जीवन का 30वां शतक जड़ दिया है। 30 प्लस टेस्ट शतक लगाने वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा 51 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने 36 और सुनील गावस्कर ने 34 शतक अपने नाम किए।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। 7 शतकों के साथ कोहली दूसरे पायदान पर आ गए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 6 शतक लगाए थे। इस रिकॉर्ड में इंग्लैंड के जैक हॉब्स पहले नंबर पर हैं।

30 शतकों के साथ किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए थे। टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक 51 सेंचुरी सचिन तेंदुलकर ने लगाई है।

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर रनमशीन कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा सैकड़ा जड़ने नंबर वन भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच के पहले तक ये रिकॉर्ड सचिन के नाम पर था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगाए थे। 7 शतकों के साथ विराट ने इस रिकॉर्ड को खुद के नाम कर लिया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली सचिन तेंदुलकर के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम 9-9 शतक हैं। 8-8 शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) 81वां शतक लगाया है। कोहली से आगे 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। कोहली के खाते में टेस्ट में 30, वनडे में 50 और टी20I में एक शतक दर्ज है।

विराट कोहली ने साल 2024 में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है। इसके पहले इस साल उनके बल्ले से 70 रनों की सबसे बड़ी पारी निकली थी, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में बनाया था।

एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कोहली तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोहली के 9 शतक हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतकों के साथ सुनील गावस्कर पहले और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दूसरा शतक पूरा किया। इस मैदान पर 6 साल बाद लौटते ही उन्होंने शतक लगाया। इस रिकॉर्ड में कोहली से आगे 3 शतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन मौजूद हैं।

बॉर्डर-गावस्कर में ट्रॉफी में विराट कोहली ने 2000 रनों का खास मुकाम हासिल किया। उनके नाम 2079 रन हो गए हैं। वह इस कमाल को करने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, वीवीएस लक्ष्मण, माइकल क्लार्क और चेतेश्वर पुजारा BGT में दो हजार रन पूरे कर चुके हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।