IND vs AUS 1st Test: भारत ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ढेर कर दिया है। इसी के साथ भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हाथ लगी है। बता दें कि पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया के 27 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे।
दूसरे दिन पहले सत्र में शेष तीनों विकेट37 रन जोड़ कर गिर गए। 19 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 21 रन बनाए तुरंत आउट हो गए। लेकिन 6 रन पर खेल रहे मिचेल स्टार्क ने भारत के गेंदबाजों की नाक में दम पर कर दिया। वह 112 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हुए।
104 रन पर ऑलआउट ऑस्ट्रेलिया
जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में 104 के स्कोर पर समेट दिया। बुमराह ने दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया। 21 रन बनाने वाले कैरी ऑस्ट्रेलियाई पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। सबसे ज्यादा रन मिचेल स्टार्क ने बनाए। उन्होंने 112 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने भारत को आखिरी विकेट के लिए तरसा कर रखा। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 110 गेंदों में 25 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचाया। इसके अलावा ट्रेविस हेड (11) और नेथन मैकस्वीनी (10 ) ऐसे खिलाड़ी रहे जो दहाई का स्कोर छूने में सफल रहे। बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो उस्मान ख्वाजा ने 8, मार्नस लाबुशेन ने 2, स्टीव स्मिथ ने 0 और मिचेल मार्श ने 6 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह का 11वां फाइव विकेट हॉल
धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल किया। उनके टेस्ट करियर का ये 11वीं बार एक पारी में पांच विकेट है। बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा समेत पांच बड़े विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर शानदार टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। वहीं मोहम्मद सिराज के खाते में दो विकेट आए।
भारत की पारी पर एक नजर
इसके पहले टॉस जीतकर भारत पहली पारी में 150 रन जोड़ने के बाद ऑलआउट हो गया। टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर नीतीश राणा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले से 37 रनों की अहम पारी देखने को मिली। ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम के लिए जोश हेजलवुड ने 29 रन के बदले 4 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क, पैट कमिन्स और मिचेल मार्श ने दो-दो सफलताएं हासिल की।