HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS DAY 2: जायसवाल-राहुल ने जोड़े 172 रन, शतक के...

IND vs AUS DAY 2: जायसवाल-राहुल ने जोड़े 172 रन, शतक के नजदीक जायसवाल, भारत को 218 की लीड

IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। उनकी कुल बढ़त 218 रन की हो गई है।

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स पर टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 के स्कोर पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

यशस्वी और राहुल के अर्धशतक

पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। अमूमन तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने 123 बॉल पर अर्धशतक जड़ा। वह 193 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी अपने चौथे टेस्ट शतक से महज 10 रन दूर हैं।

- Advertisement -

दूसरी तरफ रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में ओपनिंग कर रहे केएल राहुल के बल्ले से 16वां अर्धशतक आया। उन्होंने 124 बॉल में पचासा पूरा किया। राहुल 62 गेंदों में 153 रन बनाकर डटे हुए हैं। इस पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। दोनों खिलाड़ी के बीच 172 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो गई है।

भारत ने हासिल की 46 रन की बढ़त

पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ढेर कर दिया। जिसके बाद भारत को 46 रनों की बेहद जरूरी बढ़त हासिल हुई। 104 के स्कोर में मिचेल स्टार्क ने 26 और एलेक्स कैरी ने 21 रनों की पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 30 रन के बदले पांच विकेट चटकाए। टेस्ट डेब्यू पर हर्षित राणा ने तीन विकेट लोए। दो विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। जिसके बाद कंगारुओं ने भारत की पहली पारी 150 पर खत्म कर दी। मेहमानों की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत ने 37 का योगदान दिया। जोश हेजलवुड चार सफलताएं अपने नाम की।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।