HomeAustralia vs Indiaऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित,...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, बेंच पर होंगे ये 7 खिलाड़ी, देखें ओपनिंग जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल (गुरुवार) से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा किया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जाएगा जो कि एक डे-नाइट मैच होगा। चलिए देखते हैं पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।

- Advertisement -

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

India playing XI for 1st day night test against Australia
Ind vs Aus 1st test: भारत की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल का ओपनिंग जोड़ीदार पृथ्वी शॉ को चुना गया है। जबकि नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे। मध्यक्रम का भार विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के कंधों पर पर होगा। जहां कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। जबकि अजिंक्य रहाणे पांचवें और हनुमा विहारी छठवें क्रम पर मौजूद होंगे।

विकेट के पीछे दस्ताने पहने ऋद्धिमान साहा नजर आएंगे। टीम में बतौर स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। गेंदबाजों की तिकड़ी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का साथ उमेश यादव निभाते हुए दिखाई देंगे।

प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

- Advertisement -

बेंच पर होंगे ये 7 खिलाड़ी

फिलहाल भारतीय टीम के साथ रोहित शर्मा अभी नहीं जुड़े हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। टीम इंडिया की पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 के चयन के बाद 7 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना होगा। इनमें शुभमन गिल, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल हैं।

मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल का नाम तय माना जा रहा था। संशय केवल दूसरे ओपनर को लेकर था। दूसरे ओपनर के लिए पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और केएल राहुल कतार में थे। बीसीसीआई द्वारा पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मयंक-पृथ्वी को चुनते ही ये संशय भी दूर हो गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर