इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की दावेदारी बरकरार रखी है। बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने के पहले भारत नंबर 1 पर बना हुआ था। लेकिन पहला टेस्ट हारने के बाद वे पहले से चौथे पायदान पर फिसल गए थे। तब उन पर टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। अभी भारत सीरीज में 2 टेस्ट मैच और शेष हैं जो भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का अंतिम स्थान तय करेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो हम देखेंगे कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। जबकि दूसरे स्थान के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रेस जारी है। इस रेस में भारत 69.7 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत पॉइंट्स लेकर नंबर 3 पर बना हुआ है। वहीं 67.0 प्रतिशत पॉइंट्स वाली इंग्लैंड टीम चौथे पायदान पर है।
फाइनल खेलने की शर्तें
भारत: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध कम से कम एक मैच जीतना होगा। जबकि एक टेस्ट ड्रॉ करना होगा। अगर ऐसा होता है तब भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में भिड़ते हुए दिखाई देंगे।
इंग्लैंड: चेन्नई में पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद इंग्लैंड पहले पायदान पर पहुंच गया था। जबकि दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद उन्होंने पायदान गंवा दिया और चौथे पायदान पर फिसल गए। अब अगर इंग्लैंड को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश पाना है तो उनको भारत के विरुद्ध शेष दोनों टेस्ट मुकाबले जीतने पड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया: भारत और इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में बना हुआ है। हालांकि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। वे केवल भारत बनाम इंग्लैंड मैचों के परिणाम पर नजरें टिकाए हुए हैं। अगर इंग्लैंड शेष दो में से एक मैच जीतता और एक मैच ड्रॉ करता है, तब ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए प्रवेश कर लेगा। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड एक-एक मैच जीतते हैं या दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं तब भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलेगा।