Search
Close this search box.

ICC World Test Championship: श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत से भारत को बड़ा फायदा, देखें पॉइंट्स टेबल

ICC World Test Championship: श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत से भारत को बड़ा फायदा, देखें पॉइंट्स टेबल
ICC World Test Championship: श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत से भारत को बड़ा फायदा, देखें पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान ने श्रीलंका को गॉल (Galle) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship Points Table) में बड़े बदलाव हुए हैं। अब पाकिस्तान 8 टेस्ट में 4 जीत और 58.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। इस मैच के पहले तक वे चौथे नंबर पर काबिज थे।

इसके विपरीत पहला टेस्ट गंवाने के बाद श्रीलंका को तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। अब श्रीलंका की टीम तीसरे से छठवें नंबर पर खिसक गई है। 9 टेस्ट में 4 जीत के अलावा उनकी ये चौथी हार है। अब उनके खाते में 48.15 प्रतिशत अंत रह गए हैं।

श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को फायदा

पाकिस्तान की श्रीलंका पर 4 विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक पायदान का फायदा मिला है। अब तक पांचवें नंबर पर मौजूद भारतीय टीम श्रीलंका को पछाड़कर अब चौथे नंबर पर आ गई है। बता दें कि बर्मिंगहम में पांचवां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने भारत को WTC 2021-23 की चौथी हार थमाई थी। अब भारत के पास 12 टेस्ट में 6 जीत और 2 ड्रॉ के बाद 52.08 प्रतिशत पॉइंट्स हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच पहले टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज भी एक स्थान के उछाल और 50 प्रतिशत अंक लेकर पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर 71.43 फीसदी अंक वाली साउथ अफ्रीका और दूसरे नंबर पर 70.00 फीसदी अंक वाली ऑस्ट्रेलिया कायम है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का हाल

बता दें कि श्रीलंका ने पाकिस्तान को 342 रनों का लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम ने अब्दुल्लाह शफीक के 160 रनों की मदद से 6 विकेट पर 344 रन बनाकर टारगेट पूरा कर लिया। इसके पहले श्रीलंका की दूसरी पारी 337 रन पर सिमट गई। जिसमें दिनेश चांदीमल ने 94 रनों का नाबाद अर्धशतक लगाया था। पहली पारी की बात करें तो श्रीलंका 222 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में बाबर आजम के शतक (119) के दम पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 218 रन बनाए थे।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो