IND vs BAN: अगर ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट तो भारत को होगा भारी नुकसान, देखें WTC पॉइंट्स टेबल

Manoj Kumar

September 30, 2024

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने की स्थिति में पहुंच गया है। बारिश के कारण पहले तीन दिनों में महज 35 ओवर का खेल हो पाया है। 35 ओवर पहले ही दिन हो गए थे। इसके बाद अगले दोनों दिन यानि दूसरे और तीसरे दिन मैदान गीला होने कारण एक भी गेंद फेंकी नहीं गई। बाकी बचे दो दिनों में मैच का नतीजा निकल पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने की कगार पर खड़ा है।

मैच ड्रॉ हुआ तो भारत को होगा घाटा

अगर भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है, तब दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे। इस स्थिति में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के पॉइंट्स टेबल में भारत के 90 अंक हो जाएंगे। अभी भारत के 10 मैचों में 86 अंक और 71.67 प्रतिशत अंक हैं। मुकाबला ड्रॉ होने पर टीम इंडिया के 11 मैचों में 68.18 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। भले ही भारत पहले स्थान पर बना रहेगा लेकिन उनका प्रतिशत कम हो जाएगा। भारत के ठीक नीचे दूसरे पायदान पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया के भी 90 अंक हैं। उनके 62.50 प्रतिशत अंक हैं। कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने पर ऑस्ट्रेलिया भारत के और नजदीक आ जाएगा।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN T20 2024: बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मयंक यादव-रेड्डी नए चेहरे

उधर श्रीलंका ने भी बड़ा उलटफेर किया है। न्यूजीलैंड का 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद श्रीलंका की टीम 55.56 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है। चौथे नंबर पर 42.19 प्रतिशत पॉइंट्स वाली इंग्लैंड की टीम मौजूद है। नंबर 5 पर साउथ अफ्रीका टीम 38.89 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नजर आ रही है।

बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया अक्टूबर में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। तीनों टेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।