Search
Close this search box.

SA ने 1-0 से जीती सीरीज, WTC 2025 पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान और इंग्लैंड को पछाड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

WI vs SA 2nd Test: गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने वेस्टइंडीज (West Indies) पर 40 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने कैरेबियन टीम के सामने जीत के लिए 263 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 222 पर के स्कोर पर ढेर हो गई।

इसके पहले प्रोटियाज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 160 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 16 रनों की मामूली बढ़त के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 246 रनों का स्कोर बनाया और मेजबान टीम के सामने के 263 रन का टारगेट रखा। 6 विकेट के अलावा 34 रन बनाने वाले वियान मुल्डर प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं दो मैचों में 13 विकेट झटकने वाले केशव महाराज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

साउथ अफ्रीका ने 1-0 से जीती सीरीज

40 रनों की जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। मालूम हो कि त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। लगातार बारिश के कारण कई सेशन धुल गए थे। जिसके चलते पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था।

पाकिस्तान-इंग्लैंड को पछाड़ टॉप-5 में SA

वेस्टइंडीज पर 40 रनों की जीत के दम पर साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में जगह बना ली है। 6 मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के बाद उनके 28 अंक और 38.89 प्रतिशत पॉइंट्स हो गए हैं। 36.66 प्रतिशत अंकों के साथ पाकिस्तान छठवें और 36.54 प्रतिशत अंकों के साथ इंग्लैंड सातवें स्थान पर फिसल गया है। उधर 9 टेस्ट में एक जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ के बाद वेस्टइंडीज नंबर 9 पर कायम है।

पहले पायदान पर टीम इंडिया (68.51) विराजमान है। 62.50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और 50 प्रतिशत पॉइंट्स वाली न्यूजीलैंड टीम तीसरे पायदान पर है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें