HomeICC World test championshipPAK को हराकर SA ने कटाया फाइनल का टिकट, WTC फाइनल की...

PAK को हराकर SA ने कटाया फाइनल का टिकट, WTC फाइनल की रेस में भारत को तगड़ा झटका

India WTC Final Scenario after SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत के लिए फाइनल का समीकरण और मुश्किल हो गया है।

Updated WTC Points Table: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच इस समय दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पर में खेला गया। रोमांचकारी मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

WTC फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी SA

पाकिस्तान पर मिली दो रन की रोमांचक जीत की बदौलत साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 11 टेस्ट में 7 जीत, 3 हार और 3 एक ड्रॉ के साथ प्रोटियाज ने फाइनल की सीट बुक की है। उनके खाते में 66.67 प्रतिशत अंक हो गए हैं। अब फाइनल की दूसरे स्थान की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया और भारत बचे हैं।

- Advertisement -

अगर भारत को अन्य टीमों के नतीजों की परवाह किए बगैर फाइनल में जगह पक्की करनी है, तो उनको ऑस्ट्रेलिया से बाकी दोनों टेस्ट जीतने होंगे। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से चौथा और पांचवां टेस्ट जीत लेता है, तो उनके 60.53 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। इसके बाद अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत भी जाता है, तब भी उनके 57.02 प्रतिशत अंक ही रहेंगे।

साउथ अफ्रीका के जीतने से एक संभावना हुई कम

हालांकि साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने से टीम इंडिया को जरूर नुकसान हुआ है। अब उनके लिए समीकरण और ज्यादा कठिन हो गए हैं। अगर भारत एक टेस्ट जीतता है और एक ड्रॉ करता है, तब 57.02 प्रतिशत के साथ भारत को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इस स्थिति में अगर पाकिस्तान दो टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से भी जीत लेता तो भी टीम इंडिया का काम बन जाता। लेकिन सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट हारने के साथ ही अब भारत की SA vs PAK टेस्ट के नतीजों पर निर्भरता खत्म हो गई है।

साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान पहले टेस्ट का हाल

साउथ अफ्रीका से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए। जबवाब में साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की बढ़त हासिल की। 90 रनों की बढ़त हाथ में लिए दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 237 के स्कोर पर समेट दिया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका को 148 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबानों ने 8 विकेट पर 150 रन बनाकर हासिल कर लिया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर