Updated WTC Points Table: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd Test) तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। तीसरा टेस्ट हारते ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवा दी है। सीरीज हारने के साथ-साथ भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी तगड़ा झटका लगा है। जी हां WTC 2023-2025 फाइनल की दौड़ में भारत पिछड़ गया है।
न्यूजीलैंड के हाथों तीसरा टेस्ट गंवाते ही भारत ने नंबर वन का स्थान गंवा दिया है। 58.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ अब भारत दूसरे स्थान पर फिसल गया है। 14 टेस्ट में उनकी ये पांचवीं हार है। 8 मैच में भारत को जीती मिली और एक टेस्ट ड्रॉ हुआ। इंडिया के दूसरे नंबर पर फिसलते ही ऑस्ट्रेलिया नंबर वन बन गया है। 12 टेस्ट मैचों में कंगारू टीम के 62.50 प्रतिशत अंक हैं।
उधर भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ करने वाली न्यूजीलैंड की टीम चौथे पायदान पर कायम है। 11 मैचों में उनके 54.55 प्रतिशत अंक हो गए हैं। 9 टेस्ट में 55.56 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ श्रीलंका तीसरे नंबर पर है। नंबर 5 पर पर साउथ अफ्रीका ने कब्जा जमाकर रखा है। प्रोटियाज के खाते में 54.17 प्रतिशत पॉइंट्स हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 3-0 से जीती सीरीज, ऋषभ पंत की पारी बेकार
IND vs NZ 3rd Test: संक्षिप्त विवरण
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रनों का स्कोर बनाया। पहली पारी में कीवी टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पंजा खोला। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रनों की लीड अपने नाम की। 263 रनों के स्कोर में शुभमन गिल के बल्ले से 90 रन आए। विपक्षी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने 5 शिकार किए।
28 रन से आगे चल रही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 के स्कोर पर रोक दिया। इस बार मेहमानों के लिए विल यंग ने 51 रन मारे। इंडिया के लिए जडेजा ने एक और फाइव विकेट हॉल किया। 147 रनों का टारगेट हासिल करते हुए भारत दूसरी पारी में 121 रन बनाकर ध्वस्त हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अकेले संघर्ष करते हुए 64 रन बनाए। एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए। मैच में 11 विकेट लेने वाले एजाज पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।