Search
Close this search box.

वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीम इंडिया को एक स्थान का फायदा, IND vs ZIM दूसरे वनडे के बाद देखें पॉइंट्स टेबल

वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीम इंडिया को एक स्थान का फायदा, IND vs ZIM दूसरे वनडे के बाद देखें पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीम इंडिया को एक स्थान का फायदा, IND vs ZIM दूसरे वनडे के बाद देखें पॉइंट्स टेबल

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs ZIM 2nd ODI) के मध्य दूसरा वनडे हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया। पहला मुकाबला 10 विकेट से जीतने वाली टीम इंडिया ने इस दफा 5 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया। पिछले मैच में जीत के नायक दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गैरहाजिरी में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 161 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स (Sean Williams) सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से 43 रन आए। वहीं रयान बर्ल ने 39 रनों का योगदान दिया।

दीपक चाहर की जगह शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 38 रनों के बदले 3 विकेट चटकाए। बाकी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में संजू सैमसन के 39 गेंदों में 43 रनों के सहारे भारतीय टीम ने लक्ष्य 24.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर पूरा कर लिया। सैमसन के अलावा बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने 33 और शुभमन गिल ने भी इतने ही रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 25 रनों की पारी खेली। मैच जिताऊ इनिंग के लिए सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जिम्बाब्वे के ल्यूक जॉन्गवे ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने जारी सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त अपने नाम कर ली है।

वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीम इंडिया को एक स्थान का फायदा

वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीम इंडिया को एक स्थान का फायदा, IND vs ZIM दूसरे वनडे के बाद देखें पॉइंट्स टेबल
भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरे वनडे के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग का पॉइंट्स टेबल

जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट की जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) में वेस्टइंडीज को पछाड़कर छठवें पायदान पर पहुंच गई है। 14 मैचों में भारत के पास 10 जीत और 99 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 23 मैचों में 90 अंक लेकर सातवें नंबर पर फिसल गई। हालिया मैच में नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान ने तीसरे और न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर चौथे स्थान पर कब्जा किया था।

18 वनडे में 125 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड पहले पायदान पर बरकरार है। वहीं 120 पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश दूसरे पायदान पर विराजमान है। अब अगर भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अपने-अपने आखिरी मैच जीत लेते हैं, तो वे पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन और अधिक मजबूत कर लेंगे।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो