HomeICC RankingsICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग घोषित, विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे,...

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग घोषित, विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे, रहाणे-अश्विन की टॉप-10 में एंट्री, बुमराह को भी बढ़त

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेलिंग्टन में गया दूसरा टेस्ट मेजबानों ने एक पारी और 12 रनों से जीता था। इस टेस्ट की समाप्ति के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है। न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली को फायदा, अजिंक्य रहाणे टॉप-10 में

ICC Test batting Ranking after NZ vs WI 2nd test in Wellington
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली 886 की रेटिंग लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऐसा केन विलियमसन के एक स्थान नीचे फिसलने के कारण हुआ है। इसके पहले कोहली और विलियमसन 886 पॉइंट्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर थे। अब न्यूजीलैंड के कप्तान 877 की रेटिंग के साथ नंबर 3 पर आ गए हैं। बता दें कि विलियमसन वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की कप्तानी वाले टॉम लेथम 10वें से 11वें स्थान पर लुढ़क गए। जिसका सीधा फायदा अजिंक्य रहाणे को हुआ और वे 726 पॉइंट्स के साथ दसवें पायदान पर विराजमान हो गए। इसके अलावा मयंक अग्रवाल 714 पॉइंट्स के साथ 12वें स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के हेनरी निकल्स को भी 7 स्थानों का जबरदस्त उछाल मिला है। निकल्स अब 635 अंकों के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (911) बरकरार हैं।

रविचंद्रन अश्विन की टॉप-10 एंट्री, बुमराह को भी बढ़त

ICC Test bowling Ranking after NZ vs WI 2nd test in Wellington
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग

भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री हो गई है। अश्विन अब 756 अंकों के साथ नंबर 10 पर काबिज हो गए हैं। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का इजाफा हुआ है। जिसके चलते वे 779 की रेटिंग के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए। इसके आलवा जेम्स एंडरसन और जोश हेजलवुड के स्थानों में भी एक-एक पायदान की बढ़ोतरी हुई है। ऐसा जेसन होल्डर (अब 753) के 7वें से 11वें स्थान पर फिसलने के कारण हुआ है।

- Advertisement -

जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिन्स 904 की रेटिंग लेकर पहले पायदान पर कब्जा जमाए बैठे हैं। वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड न्यूजीलैंड के नील वेगनर को पीछे छोड़कर 845 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं। अब 840 अंकों के साथ वेगनर तीसरे पायदान पर हैं।

बतौर ऑलराउंडर टॉप-10 में पहुंचे स्टुअर्ट ब्रॉड

ICC Test All Rounder Ranking after NZ vs WI 2nd test in Wellington
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग

स्टुअर्ट ब्रॉड ऑलराउंडर की टॉप-10 टेस्ट रैंकिंग में जगह बनाने वाले इंग्लैंड तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज अब 218 पॉइंट्स के साथ नंबर 11 पर लुढ़क गए। जिसके चलते ब्रॉड 222 पॉइंट्स लेकर चेज के स्थान पर विराजमान हो गए हैं। टेस्ट के टॉप-3 ऑलराउंडर में नंबर 1 पर बेन स्टोक्स (446) कायम हैं। जबकि जेसन होल्डर 423 पॉइंट्स के साथ दूसरे और भारत के रवींद्र जडेजा 397 की रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर