न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सम्पन्न हुई तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि तीसरे टी-20 में वापसी करते पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए। इस श्रृंखला के आधार पर आईसीसी ने टी-20 की रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी की है। जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी के विभाग में अच्छा खासा बदलाव नजर आ रहा है।
टिम साइफर्ट को 24 पायदान का उछाल
न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की 3 पारियों में 88 की औसत से 176 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इस लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम न केवल श्रृंखला जीतने सफल रही बल्कि साइफर्ट टी-20 रैंकिंग में शीर्ष 10 स्थानों में भी प्रवेश कर गए। टिम साइफर्ट अब 685 की रेटिंग के साथ नौवें पायदान पर विराजमान हो गए हैं। इस सीरीज के पहले वे 511 पॉइंट्स के साथ 33वें नंबर थे।
बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 में केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में दो भारतीय शामिल हैं। राहुल 816 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे और कोहली 697 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर हैं। इसके पहले विराट आठवें पायदान पर मौजूद थे। टॉप-2 स्थानों पर क्रमशः इंग्लैंड के डेविड मलान (915) और पाकिस्तान के बाबर आजम (820) काबिज हैं।
टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में टिम साउदी का जलवा
पाकिस्तान के विरुद्ध दो मैचों में 6 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की भी टॉप-10 में एंट्री हो गई है। इसके पहले वे ईश सोढ़ी के साथ 13वां पायदान साझा कर रहे थे। लेकिन उन्होंने 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 636 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवां स्थान अपने नाम कर लिया है। गेंदबाजों इस सूची में भारत के अलावा पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज शामिल नहीं है। बता दें कि श्रृंखला के पहले तक पाकिस्तान के इमाद वसीम आठवें पायदान पर थे। लेकिन ताजा रैंकिंग में उनको भी शीर्ष 10 से बाहर होना पड़ा।
टॉप-3 टी-20 गेंदबाजों की बात करे तो अफगानिस्तान के राशिद खान 736 की रेटिंग के साथ पहले और मुजीब उर रहमान 730 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि आदिल राशिद 700 अंक लेकर तीसरे पायदान पर बरकरार हैं।
मोहम्मद नबी टी-20 के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 294 रेटिंग अंक लेकर टी-20 के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बने हुए हैं। उनसे ठीक नीचे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन मौजूद हैं जिनके खाते में 268 पॉइंट्स हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन ममैक्सवेल इस लिस्ट में 225 की रेटिंग के साथ नंबर 3 पर काबिज हैं।