HomeICC RankingsICC T20I Ranking: रोहित शर्मा की टॉप-10 में एंट्री, राहुल ने लगाई...

ICC T20I Ranking: रोहित शर्मा की टॉप-10 में एंट्री, राहुल ने लगाई 4 स्थान की छलांग

आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I RANKING)
आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I RANKING)

भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) पांच मैचों की टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking) का ऐलान हो गया है। आईसीसी द्वारा घोषित इस रैंकिंग में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के आंकड़े भी शामिल हैं।

- Advertisement -

टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking) में केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बड़ी छलांग

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल ने 5 पारियों में 56.00 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से सीरीज में 224 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 4 पारियों में 140 रन बटोरे।

इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking) में राहुल ने छठवें से दूसरे नंबर पर छलांग लगाई। रोहित शर्मा ने टॉप-10 में प्रवेश करते हुए दसवें स्थान पर कब्जा किया। इसके पहले रोहित 646 अंकों के साथ 13वें नंबर पर थे। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली 673 अंकों के साथ नौवें नंबर पर बने हुए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साईफर्ट 43 स्थानों की उछाल के साथ 34वें नंबर पर पहुंचे।

टी-20 क्रिकेट: ये हैं एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, देखें टॉप 5 लिस्ट

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह टॉप-11 में, टिम साऊदी टॉप-11 से बाहर

आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I RANKING)
आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I RANKING)

भारत के यॉर्कर-मैन जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 6 विकेट झटके। जिसका सीधा असर बुमराह को टी-20 रैंकिंग में देखने को मिला। भारत और न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के पहले (NZ vs IND T20I Series 2020) बुमराह 524 अंकों के साथ 37वें नंबर पर थे। लेकिन पांच मैचों की टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद बुमराह ने 26 स्थानों और 106 अंकों की उछाल मारकर 11वें नंबर पर आ गए हैं।

IND vs NZ T20I, 2020: भारत का 5-0 से सीरीज पर कब्जा, मैच में बने ढेरों रिकॉर्ड

इसके उलट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साऊदी टॉप-11 से बाहर हो कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके पहले साऊदी 630 अंकों के साथ 11वें नंबर पर थे। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर 22वें, युजवेन्द्र चहल 30वें और शार्दूल ठाकुर 57वें नंबर पर हैं।

ऑलराउंडर की आईसीसी टी-20 रैंकिंग

आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I RANKING)
आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I RANKING)

ऑल राउंडर की ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 319 रेटिंग अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 231 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जिम्बॉब्वे के सीन विलियम्स (212) तीसरे नंबर पर कायम हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर