चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) का ऐलान कर दिया है। इस रैंकिंग में बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉप-3 में छलांग लगा दी है। दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित ने 83 गेंदों में 76 रन जड़े थे। इस पारी के दम पर हिटमैन बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
भले ही विराट कोहली टॉप-5 में बरकरार हैं। लेकिन उनको एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह चौथे पायदान से फिसल कर पांचवें पर आ गए हैं। उनके 736 रेटिंग अंक हैं। वनडे के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल चौथे भारतीय श्रेयस अय्यर हैं। वह 704 की रेटिंग के साथ आठवें पायदान पर कायम हैं। पहले नंबर पर टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर शुभमन गिल का कब्जा बरकरार है। 784 पॉइंट्स के साथ गिल नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं। चौके नंबर पर साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन हैं, जिनको एक स्थान का घाटा हुआ है।
कुलदीप यादव की बड़ी छलांग
आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर दौड़ाएं तो हम पाएंगे कि कुलदीप यादव ने भी शीर्ष 3 में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट झटके। जिसके बाद तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए कुलदीप 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर पहुंचे। कुलदीप के अलावा टूर्नामेंट में 5 विकेट झटकने वाले रवींद्र जडेजा ने भी वनडे रैंकिंग में अच्छा-खासा मुनाफा लिया है। तीन स्थान के उछाल के बाद जडेजा नंबर 10 पर काबिज हो गए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर (657) को सबसे बड़ा छह पायदान का फायदा हुआ है। वह दूसरे नंबर पर विराजमान हो गए हैं। 680 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा कायम हैं।
ऑलराउंडर की वनडे रैंकिंग में टॉप-3 में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई (296) पहले और मोहम्मद नबी (292) दूसरे नंबर पर कायम हैं। जिम्बॉब्वे के सिकंदर रजा 290 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे के तीसरे बेस्ट ऑलराउंडर हैं।