ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। उन्होंने आईसीसी वनडे प्रतियोगिता का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया। इंग्लैंड ने कंगारुओं के सामने जीतने के लिए 352 रनों का विराट लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस के आतिशी शतक के दम पर 47.3 ओवर में 5 विकेट पर 356 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस लाजवाब पारी के लिए इंग्लिस प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजे गए।
रन चेज में जोश इंग्लिश का धमाकेदार शतक
इंग्लैंड के 352 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट और 15 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया। कंगारू टीम की इस जीत में नंबर 5 के बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने वनडे क्रिकेट का इकलौता शतक जड़ा। इंग्लिस ने छक्के साथ मैच फिनिश किया। वह 86 गेंदों में 120 रनों की शतकीय पारी खेल नॉटआउट रहे। जोश ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ छठवें विकेट के लिए 36 गेंदों में 74 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया पर जीत की मुहर लगाई। मैक्सवेल 15 बॉल में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ट्रेविस हेड 6 और कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर सस्ते में चल दिए। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 66 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की जीत में 69 रन साझा किए। दो विकेट चटकाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने बल्ले से कमाल किया और 47 रन बनाए।
बेन डकेट के दम पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से पहले बैटिंग की चुनौती पाने के बाद इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 351 रनों का स्कोर खड़ा किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है। 351 के स्कोर में ओपनिंग बैटर बेन डकेट ने 143 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। इस पारी में डकेट के बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के लगाए।
इसके अलावा जो रूट ने 4 चौके की जड़ते हुए 78 गेंदों में 68 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 23 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रन का योगदान दिया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 15 और लियाम लिविंगस्टोन ने 14 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुस ने 10 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल को मिला।