चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला गया। केन विलियमसन और रचिन रवींद्र के शतकों की बदौलत 50 रनों से बाजी मारकर न्यूजीलैंड ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया। रचिन के 108 और विलियमसन के 102 शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। दोनों धुरंधरों के अलावा डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रनों की पारी खेली। उधर साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडि ने 3 विकेट लिए।
363 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 312 के स्कोर पर रोक दिया। डेविड मिलर पारी की आखिरी गेंद पर शतक पूरा किया। मिलर 67 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 56 और रसी वेन डर दुसेन के बल्ले से 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने 43 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो विकेट मिले।
तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड ने तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की है। सबसे पहली बार वे साल 2000 में केन्या में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे में थे। जहां उन्होंने भारत को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद उन्होंने 2009 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में फाइनल तक का सफर तय किया था। तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उनको हार मिली थी। अब 2025 में उन्होंने तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला
साउथ अफ्रीका पर मिली 50 रनों की जीत के दम पर न्यूजीलैंड मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। अब फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत के साथ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च को होगा। दुबई में पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने पहले ही फाइनल का टिकट कटा लिया है।