HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, देखें भारत...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, देखें भारत की प्लेइंग XI

Champions Trophy 2025 IND vs AUS Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल के लिए कमर कस ली है। आईसीसी टूर्नामेंट का बड़ा मुकाबला जीतने के अलावा दोनों टीमें आपस में पुराना हिसाब-किताब बराबर करने भी उतरेंगी। याद दिला दें कि आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने हुए थे। तब टीम इंडिया को मात देकर ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना था।

इसके बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टकराई थी, जहां भारत ने मुकाबला जीता। हालांकि वह जीत भारत को ग्रुप स्टेज के दौरान मिली थी। आज भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने का सुनहरा अवसर है। ऐसे में रोहित शर्मा की टोली इस मौके को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहेगी।

- Advertisement -

टॉस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। वनडे क्रिकेट में ये लगातार 14वीं बार है, जब टीम इंडिया टॉस हारा है। वहीं रोहित ने लगातार 11वां टॉस गंवाया है।

भारत की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के खेल रही है। यानि भारत एक बार फिर चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगा।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कॉनली और स्पेन्सर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा आज का मैच खेल रहे हैं।

कूपर कॉनली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नेथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर