HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की जंग, देखें...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की जंग, देखें कौन किस पर भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेला जाना है। उसके पहले आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में कल यानि 4 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल की विजेता के साथ 9 मार्च को फाइनल खेलेगी। फाइनल मैच के लिए वेन्यू का चयन फाइनल खेलने वाली टीम के आधार पर लिया जाएगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करता है, तो फाइनल दुबई में होगा। वरना खिताबी भिड़ंत लाहौर में होगी। बता दें कि सेमीफाइनल-2 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में आयोजित किया जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: किसका पलड़ा भारी

मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पांचवीं बार आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं। चार में से भारत ने दो मैच जीते। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक 151 वनडे एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। जिसमें से 57 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए। जबकि 84 मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में गए। 10 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए।

- Advertisement -

आखिरी बार 2023 विश्व कप में हुई थी भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में आखिरी बार टक्कर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हुई थी। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करते हुए करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ा था। अब दोनों टीमें एक और आईसीसी टूर्नामेंट में टकराने को तैयार हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम दुबई में बाजी मारते हुए हिसाब बराबर करना चाहेगी।

आखिरी पांच वनडे मैचों की बात करें तो भारत ने तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में हार का सामना किया। वहीं साल 2020 से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 वनडे मैचों का आयोजन हुआ है और दोनों टीमों ने 7-7 मैच जीते।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।