IND vs AUS: फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए भारत को 265 रन का लक्ष्य, शमी को 3 विकेट

Manoj Kumar

March 4, 2025

ind vs aus summary semifinal 1 ct2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए। अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन चाहिए। बता दें कि 54 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। कूपर कॉनली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को अपना विकेट थमाया।

स्टीव स्मिथ-एलेक्स कैरी की फिफ्टी

दोनों ओपनर्स के जाने के बाद मार्नस लाबुशेन भी 29 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अपने पैर जमाए और वनडे क्रिकेट में 35वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चार चौके और एक छक्के की मदद से 96 बॉल में 29 रनों की पारी खेली। रन गति को बढ़ाने के प्रयास में वह मोहम्मद शमी की फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

आउट होने के पहले स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 (32), लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 (85) और एलेक्स कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 (58) रनों की अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई। उधर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी शानदार इनिंग कहली और एकदिवसीय करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई। कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का आया। बेन ड्वारशुइस ने 19 रन का योगदान दिया।

मोहम्मद शमी ने चटकाए 3 विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। स्पिन गेदबाजों की बात करें वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट निकाले। जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। एक विकेट हार्दिक पांड्या के खाते में गया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।