आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान कर दिया है। विजेता टीम से लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली आठों टीमों को इनाम के तौर पर भारी-भरकम राशि दी जाएगी। बता दें कि 2017 के बाद यानि 8 साल बाद फिर से टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले इस बार प्राइज़ मनी में 53 प्रतिशत का अच्छा-खासा इजाफा हुआ है।
चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां सीजन जीतने वाली टीम यानि विजेता को 19.45 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 9.72 करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों के खाते में 4.86 करोड़ रुपये आएंगे। ग्रुप स्टेज के दौरान पांचवें और छठवें नंबर पर रहने वाली दोनों टीमों को 3.04 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जबकि नंबर सात और नंबर आठ की टीम को 1.21 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों को 1.08 करोड़ रुपये की राशि अलग से प्रदान की जाएगी। कुल मिलाकर इस सीजन में इनाम के तौर पर करीब 59.95 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्राइज़ मनी
चैंपियन- 19.45 करोड़ रुपये
उपविजेता- 9.72 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल हारने वाली टीम- 4.86 करोड़ रुपये
नंबर 5 और 6 की टीम- 3.04 करोड़ रुपये
नंबर 7 और 8 की टीम- 1.21 करोड़ रुपये
हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीम- 1.08 करोड़ रुपये