HomeICC Champions TrophyChampions Trophy 2025: पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बना भारत, बाहर होने...

Champions Trophy 2025: पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बना भारत, बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान

Champions Trophy Points Table 2025: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव हुए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। विराट कोहली के लाजवाब शतक के दम पर भारत ने पाकिस्तान के 242 रनों के टारगेट को 45 गेंद और 6 विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान पर मिली इस शानदार जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए आइए जानते हैं।

कितना बदला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान को 6 विकेट से पस्त करने के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ नंबर वन पर आ गई है। भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश को हराकर की थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को धूल चटाई। दो मैचों में दो जीत की बदौलत चार अंक हासिल कर भारतीय टीम शीर्ष पर विराजमान हैं।

- Advertisement -

इसके बाद दो पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया था। इसके बाद बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर हैं। अंकतालिका में दोनों टीमों का खाता अब तक नहीं खुला है। टूर्नामेंट में बांग्लादेश एक और पाकिस्तान दो मैच गंवा चुका है।

क्या बाहर हो गया मेजबान पाकिस्तान

रविवार को पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बेहद करीब पहुंच गया है। अन्य शब्दों में कहें तो भारत ने लगभग सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उधर पाकिस्तान पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है। हालांकि उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं न के बराबरी रह गई हैं।

अब पाकिस्तान के हाथ में ज्यादा कुछ बचा नहीं है। अब उनको उम्मीद करनी होगी कि 24 फरवरी को होने वाले मैच में बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके बाद बांग्लादेश के 27 फरवरी को होने वाला मुकाबला पाकिस्तान बड़े अंतर से जीते। इस स्थिति में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दो-दो अंक हो जाएंगे। तब बेहतर रनरेट के आधार पर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकेगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।